बोट्रीटिस नेक रॉट फसल कटाई के बाद होने वाली भंडारण बीमारी है, इसमें प्याज के गर्दन सड़ने लगते हैं.
नेक रॉट रोग आमतौर पर गर्दन से शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे प्याज को प्रभावित करता है.
यह बीमारी लगने के बाद प्याज भूरी और पकी हुई दिखती है, कई बार प्याज अंकुरित भी हो जाती है.
नेट रॉट रोग लगने के बाद प्याज पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है. इसलिए जानें कैसे इस बीमारी से प्याज को बचाया जाए?
हमेशा अच्छा बीज ही खरीदें और जिस मिट्टी में यह रोग लगा हो वहां तीन साल तक खेती ना करें.
नाइट्रोजन के अत्यधिक उपयोग और देर से उर्वरक के प्रयोग से बचें.
फसल को सूखने न दें. इस रोग की चपेट में आई प्याज को जमा न करें.
भंडार में रखी प्याज की नियमित रूप से जांच करें और जो भी सड़ रहे हों या समय से पहले अंकुरित हो रहे हों उन्हें हटा दें.