बुद्धा हैंड फल का नाम अधिकांश लोगों ने नहीं सुना होगा.
यह फल भारत और चीन के कुछ हिस्सों में पाया जाता है.
यह अनोखा फल भारत के उत्तर पूर्व में पाया जाता है.
यह फल ध्यान मुद्रा में भगवान बुद्ध के हाथ जैसा है इसलिए इस फल को बुद्ध हैंड कहा जाता है.
बुद्ध हैंड फल को बुशुकन भी कहा जाता है.
बुद्धा हैंड एक सिट्रस फल है यानी विटामिन सी से भरपूर. इसका रंग नींबू के छिलके जैसा होता है.
यह एक खुशबूदार फल है. इस फल से जैम और मुरब्बा बनाया जाता है.
बुद्धा हैंड कई बीमारियों में रामबाण की तरह काम करता है.
बुद्धा हैंड का इस्तेमाल कई तरह के दर्द को ठीक करने में किया जाता है. कई तरह के इंफेक्शन में भी इस फल का उपयोग किया जाता है.