नेचुरल फार्मिंग से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तक, बजट में किसानों को मिले ये फायदे

23 July 2024

आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया, जिसमें किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. आइए जानते हैं. 

इस बजट में कृषि और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.

किसानों और उनकी जमीन को डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा मिलेगा. वहीं 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी. 

इस साल 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

सरकार का फोकस नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ाने पर है, जो ग्राम पंचायत इस योजना को लागू करना चाहेंगे, उनको बढ़ावा दिया जाएगा. 

सरकार 32 फसलों के लिए 109 किस्में लॉन्च करेगी. इसके अलावा कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता को प्राथमिकता दी गई है. 

इस बजट में कृषि, रोजगार और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी गई है. वहीं दलहन, तिलहन की उत्पादकता-भंडारण को बढ़ाया जाएगा.