20 Sep 2024
Credit: Pinterest
आजकल गार्डेनिंग का शोक लोगों में दिन-पर-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
Credit: Pinterest
फल-सब्जियों के साथ-साथ आप किचन में प्रयोग किए जाने वाले मसाले भी आप घर के गमलों में उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
तो आज आपको बताएंगे कि कैसे आप 1500 से 2000 रुपये किलो मिलने वाली इलायची आप घर में उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
घर में इलायची उगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Credit: Pinterest
सबसे पहले घर में मौजूद इलायची लें और उसके दाने निकाल लें.
Credit: Pinterest
बीज को मिट्टी में लगाने से पहले धोकर साफ कर लें. इसके बाद इसे रात भर पानी में भिगोकर रखें.
Credit: Pinterest
सुबह पानी से निकालकर इसे पंखे में सुखा लें, ताकि नमी दूर हो जाए.
Credit: Pinterest
अब बालू, मिट्टी, खाद और कोकोपिट मिलाकर अच्छी मिट्टी तैयार करनी होगी.
Credit: Pinterest
इलायची के बीज लगाने के लिए इस बात का खास ध्यान रखें कि मिट्टी में कोकोपिट की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए.
Credit: Pinterest
इलायची का पौधा 10 से 35 डिग्री के तापमान में आसानी से उग सकता है.
Credit: Pinterest
अब तैयार मिट्टी को एक गमले में डालकर बीज लगाएं. इसके बाद थोड़ा पानी का छिड़काव कर दें.
Credit: Pinterest
इसके बाद आपके बीज 2 से 3 महीने के बाद एक पौधे के रूप में तैयार हो जाएंगे. पौधे में 3 से 4 साल में फल आने शुरू हो जाते हैं.
Credit: Pinterest
इलायची के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर देना चाहिए. इलायची के पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें.
Credit: Pinterest