किचन गार्डन में उगाएं गाजर, फॉलो करें ये प्रोसेस

15 Mar 2024

गाजर के पौधे उगाने के लिए सबसे पहले अच्छे और स्वस्थ बीज का चुनाव करें.

Carrot Farming

इसके बाद गमले में मिट्टी डालें और उसमें जैविक खाद मिलाएं.

Carrot Farming

अब गाजर के बीजों को गमले की मिट्टी में 1/4 इंच गहराई में लगाएं.

Carrot Farming

ध्यान रहे कि गाजर के बीजों को एक दूसरे से कम से कम 15 cm की दूरी पर लगाएं.

Carrot Farming

फिर बीज लगे गमले की मिट्टी में पानी देकर इसे भिगो दें.

Carrot Farming

बीज के जर्मिनेट होने तक समय-समय पर जरूरत के अनुसार मिट्टी में पानी देते रहें. जिससे इसमें नमी बनी रहेगी.

Carrot Farming

गाजर के पौधे 15-30°C के बीच तापमान में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं, इस वजह से ठंड के मौसम में यह आसानी से उगाती हैं.

Carrot Farming

गाजर के बीज जर्मिनेट होने में लगभग 7-21 दिन का समय लगता है.

Carrot Farming

गाजर के बीज लगाने के बाद लगभग 2-3 महीनों में यह तैयार हो जाती है.

Carrot Farming