पशुपालकों के पास 5 लाख रुपये पाने का बेहतरीन मौका, सिर्फ करना होगा ये काम

21 August 2023

By: aajtak,in

पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने साल 2023 के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगा है. 

प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले के लिए तीन लाख, तृतीय स्थान वालों को दो लाख की धनराशि प्रदान की जाती.  

 हर साल 26 नवंबर (दुग्ध दिवस) के दिन ये पुरस्कार दिया जाता है. इस अवॉर्ड के लिए पशुपालक 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

ये पुरस्कार 3 समूहों स्वदेशी मवेशी पालन, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन , सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/ दूग्ध उत्पादक कंपनी के तौर पर दिया जाता है.

ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2023) के अवसर पर दिए जाएंगे. 

इच्छुक किसान पात्रता मानदंड और नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.