ड्रोन खरीदने पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी, यूं फायदा उठाएं किसान

27 Dec 2023

केंद्र सरकार किसानों को एक और सौगात देने जा रही है. सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में ये बताया गया है कि ड्रोन खरीदनें पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. 

किसान ड्रोन पर मिलेगी सब्सिडी

बीते कुछ सालों से खेती में तकनीक का उपयोग देखने को मिल रहा है क्योंकि इससे खेती में उपज भी बढ़ती है और किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है.

हालांकि, कई किसान इन तकनीकों का इस्तेमाल नहीं कर पाते क्योंकि ये काफी मंहगी होती है. इसलिए सरकार इन तकनीकी उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करती है. 

केंद्र सरकार ने हाल ही में ये घोषणा की है कि वो ड्रोन पर भारी मात्रा में सब्सिडी देगी. किसानों को ड्रोन खरीदी पर 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. 

ड्रोन सब्सिडी की जानकारी NCCT ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि ड्रोन कृषि क्षेत्र के आधुनिक उपकारणों में से एक है जिसके उपयोग से किसान व कृषि सहकारी संस्थान अपने श्रम और समय दोनों की बचत कर सकते हैं.  

किसानों के अलावा कृषि प्रशिक्षण संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय, कृषि उत्पादक संगठन, कृषि से स्नातक युवा, SC/SC वर्ग और महिला किसान भी इसका फायदा उठा सकते हैं. 

ड्रोन खरीदनें पर किसानों को 40 से 100 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. वहीं, कृषि प्रशिक्षण संस्थान और कृषि विश्वविद्यालयों को 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. 

कृषि उत्पादक संगठनों को 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. वहीं कृषि से स्नातक युवा, SC/ST वर्ग और महिला किसान को 50% तक अनुदान दिया जाएगा.

किसान ड्रोन को सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल किया जाता है. इसमें एक कैमरा भी होता है. ड्रोन के जरिए खेतों में कीटनाशक और उर्वरकों का छिड़काव किया जाता है.

सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा. जबकि पुरुषों को इसके लिए सिक्योरिटी मनी देनी होगी.