रंगीन मछली पालन पर सरकार दे रही 25 लाख रुपये की सब्सिडी, जान लें ये जरूरी बात

03 Oct 2024

Credit: Pinterest

अगर आप मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके फायदे की खबर है.

Credit: Pinterest

केंद्र सरकार व्‍यवसाय‍िक तौर पर रंगीन मछलियों के पालन को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है. 

Credit: Pinterest

रंग बिरंगी मछली पालन के लिए केंद्र सरकार पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना चला रही है.

Credit: Pinterest

इस योजना के तहत बैकयार्ड ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 3 लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है.

Credit: Pinterest

वहीं, मध्यम आकार की ऑर्नामेंटल मछली पालन यूनिट पर 8 लाख रुपये और समाकलित ऑर्नामेंटल मछली पालन केंद्र और पालन यूनिट पर 25 लाख रुपये पर सब्सिडी दी जा रही है.

Credit: Pinterest

रंगीन मछली पालन के प्रजनन यूनिट्स लगाने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है.

Credit: Pinterest

भारत के घरों में रंग-बिरंगी म‍छली पालन का चलन काफी पुराना है, लेकिन यह चलन अब और तेजी से बढ़ रहा है. 

Credit: Pinterest

आज के समय में लोग अपने घरों में सजावट के लिए एक्‍वेरियम में तरह-तरह की रंग-बिरंगी मछलि‍यां पालते हैं. इसका वैश्वि‍क बाजार बहुत बड़ा है.

Credit: Pinterest

ग्लोबल लेवल रंग-बिरंगी मछली के बिजनेस की इंडस्‍ट्री 10 अरब डॉलर से ज्यादा की है. वहीं, यह सालाना 10 प्रतिशत की औसत दर से आगे बढ़ रही है.

Credit: Pinterest

रंगीन मछली पालन के लिए आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फीट जमीन होनी चहिए.

Credit: Pinterest

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको https://pmmsy.dof.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.

Credit: Pinterest