ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन तेजी से लोकप्रिय होता हुआ व्यवसाय उभर कर सामने आया है.
इस व्यवसाय में कम लागत में अच्छा मुनाफा मिलता है
मुर्गियों में होने वाली बीमारियां मुर्गी पालन के व्यवसाय के लिए रोड़ा साबित हो सकती है.
इनमें कई बीमारियां ऐसी हैं जो पोल्ट्री फार्म भी बंद करा सकती हैं. आइए इन रोगों के बारे में जानते हैं.
रानीखेत मुर्गियों में होने वाला यह सबसे खतरनाक संक्रमण है. इसमें एक ही दिन में कई मुर्गियां मर जाती हैं.
बर्ड फ्लू मुर्गियों और दूसरे पक्षियों में होने वाली एक घातक बीमारी है. इस बीमारी में भी मुर्गियों की मौत तेजी से होने लगती है.
फाउल पॉक्स बीमारी में मुर्गियों में छोटी-छोटी फुंसियां हो जाती हैं. ये भी एक वायरस जनित रोग है, जिसका संक्रमण तेज़ी से फैलता है.
मैरेक्स मुर्गियों में होने वाले किसी कैंसर की तरह है. मुर्गियों के बाहरी और अंदरूनी अंग बुरी तरह से प्रभावित होते हैं.
गम्बोरो बीमारी चूज़ों को ज़्यादा होती है. जो संक्रमण रोग है, करीब 2 से 15 हफ्ते की मुर्गियों में संक्रमण देखा जा सकता है.