सुबह, दोपहर या शाम...पौधों को पानी देने का सही समय क्या है? जानिए

19 October 2023

पेड़-पौधों को भी जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है.

हालांकि, जरूरत से अधिक पानी भी पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होता है, और पौधा खराब हो सकता है.

इसीलिए पेड़ों को पानी देते वक्त उचित मात्रा का ध्यान रखना चाहिए. पौधों को पानी देने से पहले आपको मिट्टी की नमी को देखना चाहिए.

इसके अलावा पौधे को पानी किस वक्त देना चाहिए इसका भी ध्यान जरूरी है.

पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम माना जाता है.

इस दौरान पौधों की जड़े अच्छी तरीके से पानी को सोख लेती हैं, और पौधों को पानी से भरपूर पोषण मिलता है. 

दोपहर के समय पौधों को पानी डालने पर मिट्टी अधिक गर्म होने के कारण पानी वाष्प में परिवर्तित होकर पौधों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है.