घर पर आसानी से उगाया जा सकता है लौंग का पौधा, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

19 Mar 2024

घर में गमले में लौंग उगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है.

Clove Cultivation

घर पर लौंग की खेती करना काफी आसान है, इसके लिए बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है .

Clove Cultivation

लौंग के पौधे को कलमों और बीज दोनों से उगा सकते हैं. बीज से उगने में एक साल अधिक समय लगता है.

Clove Cultivation

कलम को रोपने से पहले 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.

Clove Cultivation

फिर एक बड़ा सा गमला लें, इसे मिट्टी से भर दें और उसमें खाद भी मिला दे.

Clove Cultivation

बता दें कि लौंग के लिए बलुई-दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है. वहीं मिट्टी का pH 6.5-7.5 के बीच होना चाहिए.

Clove Cultivation

इसके बाद कलम को 10-15 सेंटीमीटर गरहा गड्ढा खोद कर रोप दें.

Clove Cultivation

कलमों को लगाने के बाद इसे नियमित पानी दें. वहीं खरपतवारों को हटाते रहें. 

Clove Cultivation