आप नारियल के पेड़ लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. नारियल के पेड़ 80 वर्षों तक हरे-भरे रह सकते हैं.
ऐसे में अगर आप एक बार नारियल का पेड़ लगा लें तो लंबे समय तक कमाई होती रहेगी.
नारियल की खेती के लिए बलुई मिट्टी की जरूरत होती है. काली और पथरीली जमीन पर इसकी खेती नहीं की जा सकती.
ध्यान रखें जिस भी जगह इसकी खेती हो रही हो वहां जलनिकासी की व्यवस्था बढ़िया होनी चाहिए.
इसके पेड़ों के विकास और फलों के पकने के लिए गर्म मौसम सबसे उपयुक्त माना जाता है.
बरसात के मौसम में भी इसकी खेती करना सबसे सही माना जाता है.
नारियल का पौधा 4 साल में फल देने लगता है. जब इसके फल का रंग हारा हो जाता है तो इसे तोड़ लिया जाता है.
इसके फल को पकने में 15 महीने से ज्यादा समय लगता है.
बता दें बाजार में एक नारियल 60 रुपये के आसपास बिकता है. ऐसे में किसान आराम से एक एकड़ में इसकी बुवाई कर लाखों का मुनाफा कमा सकता है.