हाथ में हंसिया, सिर पर गमछा...देसी अंदाज में किसानों के साथ फसल काटते दिखे राहुल गांधी

29 October,2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.

 वह रायपुर के पास कठिया गांव में किसानों के बीच पहुंचे. वह सिर पर गमछा पहने नजर आएं. इस दौरान वह हंसिया से धान की कटाई भी करते दिखे.

राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्र टीएस सिंह देव भी नजर आए.

यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी खेतों में नजर आए. इससे पहले जुलाई 2023 में भी हरियाणा के बरोदा हलका के गांव मदीना में पहुंच गए थे किसानों के बीच पहुंचे थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने वाला है.

इसके चलते ही बड़े-बड़े नेता राज्य में चुनावी रैली करने छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं.