नागलिंग पेड़ का नाम शायद बेहद कम लोगों ने सुना होगा. अंग्रेजी में इसे कैनन बॉल ट्री कहते हैं.
कैनन बॉल का अर्थ होता है तोप का गोला.
दरअसल इस पेड़ फल का आकार तोप के गोले की तरह होता है.
यह फल काफी वजनी होता है. साथ ही इसका बाहरी हिस्सा भी काफी सख्त होता है.
इसके पेड़ की ऊंचाई 80 फीट तक हो सकती है.
नागलिंग के पेड़ पर 6 पत्ती वाले लाल और पीले फूल लगते हैं. ये खूबसूरत और खुशबुदार होते हैं.
नागलिंग वृक्ष के कई औषधीय लाभ हैं. पेड़ के अर्क का उपयोग उच्च रक्तचाप, दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है.
इसके पत्तियों से एकत्रित रस का उपयोग कर त्वचा की स्थिति का इलाज किया जाता है. वहीं फल का उपयोग भी कई दवाओं को बनाने में किया जाता है.