26 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
गर्मियों के मौसम में पशुओं के दुग्ध उत्पादन में कमी आ जाती है.
ऐसे में पशुपालकों को इनके खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
तो आइए जानते है पशुओं को क्या खिलाया जाए कि दूध उत्पादन बढ़े.
पशुओं को खाने में ज्यादा से ज्यादा घास दें. इसमें लोबिया घास सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है.
इस मौसम में आटे और सरसों के तेल से बनी गोलियां खिलाएं.
इसके लिए तीस ग्राम तेल और इतना ही आटा मिलाकर गोलियां तैयार करें.
इस दौरान ध्यान दें कि गोलियां खिलाने के बाद पानी न दें. वरना फायदे नहीं दिखेंगे.