गर्मियों में गाय-भैंसों के खाने में शामिल करें ये चीजें, बाल्टी भरकर देंगी दूध

26 Mar 2024

Credit: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में पशुओं के दुग्ध उत्पादन में कमी आ जाती है.

Dairy cattle management

ऐसे में पशुपालकों को इनके खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. 

Dairy cattle management

तो आइए जानते है पशुओं को क्या खिलाया जाए कि दूध उत्पादन बढ़े.

Dairy cattle management

पशुओं को खाने में ज्यादा से ज्यादा  घास दें. इसमें लोबिया घास सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है.

Dairy cattle management

इस मौसम में आटे और सरसों के तेल से बनी गोलियां खिलाएं.

Dairy cattle management

इसके लिए तीस ग्राम तेल और इतना ही आटा मिलाकर गोलियां तैयार करें.

Dairy cattle management

इस दौरान ध्यान दें कि गोलियां खिलाने के बाद पानी न दें. वरना फायदे नहीं दिखेंगे.

Dairy cattle management