गाय-भैंस को भी होती है इंसानों वाली ये बीमारी, टेंशन के चलते घट जाता है दूध उत्पादन

18 June 2023

By: Aajtak.in

गाय-भैंस समेत लगभग सभी पशुओं को आपने पेड़, दीवार आदि कई चीजों से अपना शरीर खुजाते हुए देखा होगा.

इंसानों की तरह पशु भी चर्म रोग के शिकार होते हैं.

ये रोग किसी गाय भैंस को हो जाए और उसका इलाज न हो तो पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है.

चर्म रोग यानी त्वचा संबंधी बीमारियां, इस रोग में पशुओं के बाल धीरे-धीरे हट जाते है और खुजली की जगह पर त्वचा सख्त हो जाती है.

पशुओं को पैरासाइट्स,बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी और फंगस के जरिए ये रोग होता है.

इस रोग के होने पर ज्यादातर पशु तनाव में रहते हैं. इसका असर उनके दुग्ध उत्पादन पर पड़ता है

इस दौरान पशुओं के शरीर पर भिनभिनाने वाली मक्खियां, कीड़े आदि पशु को इतनी टेंशन देते हैं कि वो शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं.