मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों में भी टीबी यानी ट्यूबरक्यूलोसिस की बीमारी होती है.
पशुओं को होनी वाली टीबी से मनुष्यों को सावधान रहने की जरूरत है.
यह रोग पशु के साथ रहने या बीमार पशु के दूध पीने से मनुष्यों को भी हो सकता है.
पशु चिकित्सकों ने बताया कि पशु कमजोर और सुस्त हो जाते हैं.
कभी- कभी उनकी नाक से खून निकलने लगता है. सूखी खांसी हो जाती है.
पशुओं को भूख नहीं लगती. फेफड़ों में सूजन हो जाती है.
बचाव के लिए बीमार पशु को अलग बांधे. डॉक्टर को दिखाकर इलाज कराएं.
लापरवाही बरतने पर पशुओं की मौत भी हो सकती है.