अब मोबाइल बताएगा फसलों की बीमारी, इंस्टॉल करें ये खास ऐप

19 Nov 2024

Credit: Google

अगर आप खेती-किसानी करते हैं तो ये खबर आपके काम की है.  

ICAR ने किसानों की सहयता के  लिए एक मोबाइल ऐप बनाया है.  

इस मोबाइल ऐप की मदद से आप खेतों की फसल में लगी बीमारी के बारे में जान पाएंगे.

इस ऐप का नाम एआई-डीआईएससी (AI-DISC) है.  इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन में ये ऐप इंस्टॉल करना होगा. 

इस नए ऐप का नाम एआई-डीआईएससी है जिसका फुल फॉर्म है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिजीज आइडेंटिफिकेशन सिस्टम फॉर क्रॉप. 

यह ऐप पौधों की बीमारी के अलावा कीटों के प्रभाव के बारे में भी बताता है. किसान इसे गूगल के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप उपयोग करने के लिए किसान को अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा. 

इसके बाद आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा.  फोन पर आए हुए OTP को डालकर आप ऐप का इस्तेमाल कर  सकते हैं.

इस ऐप में फसल की फोटो अपलोड करनी होगी. जिसके आधार पर बीमारी और कीटों के प्रकोप के बारे में पता चलता है. 

इस ऐप के जरिए किसान को फसल की बीमारी-कीट के बारे पता लगा सकते हैं. इसके अलावा फसलों की बीमारियों का समाधान पा सकते हैं.

ऐप के जरिए किसान मक्का, कपास, गेहूं, चावल, टमाटर, सरसों, संतरा और अंगूर फसल की जानकारी ले सकते हैं.