07 Nov 2024
Credit: Pinterest
भारत एक कृषि प्रधान देश हैं. यहां एक बड़ा वर्ग खेती-किसानी पर निर्भर है.
देश में रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में किसान रबी फसलों की बुवाई करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी फसल के बारे में बता रहे हैं, जिसकी खेती से आप कम समय में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. रबी सीजन में किसान आलू, मसूर, गेहूं, जौ, रेपसीड (लाही), मसूर, चना, मटर और सरसों की खेती कर सकते हैं.
इसके अलावा रबी सीजन में टमाटर, बैंगन, भिंडी, आलू, तोरई, लौकी, करेला, सेम, बंडा, फूलगोभी, पत्तागोभी, पत्तागोभी, मूली, गाजर, शलजम, मटर, चुकंदर, पालक, जैसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं.
रबी सीजन में गेहूं एक प्रमुख फसल है. इसकी बुआई मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर तक करनी चाहिए.
जौ की फसल की खेती ऐसी जगह पर करनी चाहिए जहां सिंचाई की व्यवस्था हो. 15 नवंबर से पहले जौ की बुवाई कर दें.
किसान रबी सीजन में चने की बुवाई भी कर सकते हैं. इसके लिए 20 नवंबर से पहले बुवाई कर लें. चने की बुआई के 25 से 30 दिन बाद खरपतवार नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई अवश्य करें.
नवंबर के मध्य तक मटर की बुवाई कर लेनी चाहिए. मटर की बुवाई के 20 दिन बाद खरपतवार को हटाने के लिए निराई-गुड़ाई अवश्य करें.
इसके अलावा किसान इस सीजन में मक्के की खेती भी कर सकते हैं. मक्के की खेती उन जगहों पर करें जहां सिंचाई की व्यवस्था हो.