बिपरजॉय की भेंट चढ़े गुजरात के फेमस 'केसर आम', फसल बर्बाद

17 June 2023

Byline: Ashutosh Mishra 

चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर कच्छ क्षेत्र के किसानों पर देखने को मिला.

Cyclone Biparjoy

खेतों में कटने को तैयार खड़ी फसल को हवा ने बर्बाद कर दिया और अब रोजी-रोटी की चिंता बढ़ गई है.

Biparjoy destroys Kesar Mango

केसर आम जामनगर, जूनागढ़, कच्छ में उगाए जाने वाले तटीय गुजरात क्षेत्र में आम की सभी नस्लों में राजा है.

Biparjoy destroys Mango crops

चक्रवात से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. 90 प्रतिशत से अधिक आम की फसल हवा की वजह से ही नष्ट हो गई.

Biparjoy destroys Mango crops

यहां के किसान का कहना है कि इस फसल का बाजार में कोई खरीदार नहीं है और न ही पड़ी हुई उपज को उठाने के लिए कोई मजदूर है.

Biparjoy destroys Mango crops

उनका कहना है कि 12 लाख रुपये से ज्यादा की फसल खराब हो गई है और अब ये बेचने काबिल भी नहीं बची है.

Biparjoy destroys Mango crops

बता दें कि इन आमों की न केवल घरेलू स्तर पर भारी मांग है बल्कि अमेरिका और यूरोप सहित पश्चिम में भी निर्यात किया जाता है.

Biparjoy destroys Mango crops