कम दूध दे रहीं गाय-भैंस, आजमाएं ये देसी नुस्खा, 7 दिनों में बढ़ेगा उत्पादन

13 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारत की एक बड़ी आबादी पशुपालन से जुड़ी हुई है.

Credit: Pinterest

अगर आप भी पशुपालन से जुड़े हुए हैं और गाय या भैंस कम दूध दे रही है, तो हम एक देसी नुस्खा बता रहे हैं जो दूध उत्पादन को बढ़ाएगा.

Credit: Pinterest

घर में मौजूद कुछ मसालों से तैयार किया गया यह पाउडर गाय और भैंस के पाचन तंत्र को मजबूत करता है.

Credit: Pinterest

इस पाउडर को बनाने के लिए मेथी दाना- 100 ग्राम, अजवाइन- 50 ग्राम, सौंफ- 50 ग्राम, हल्दी पाउडर- 20 ग्राम और हींग- 5 ग्राम लें.

Credit: Pinterest

50 ग्राम पाउडर को हर दिन चारे या खली में मिलाकर गाय या भैंस को दिन में दो बार दें.

Credit: Pinterest

अगर यह पाउडर लगातार 7 दिन तक दिया जाए तो दूध उत्पादन में 25-30 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है.

Credit: Pinterest

कृषि विशेषज्ञ की मानें तो यह पाउडर पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है. इससे न केवल दूध उत्पादन बढ़ता है, बल्कि पशु स्वस्थ भी रहते हैं.

Credit: Pinterest