पेड़-पौधे वातावरण को सुरक्षित रखने के साथ पॉजिटिविटी लाते हैं, इसलिए जीवन के लिए ये काफी महत्वपूर्ण होते हैं.
अपने घरों से लेकर ऑफिस तक में तरह-तरह के प्लांट्स लगाते हैं, इनकी हरियाली और सुंदरता देख कर आंखों को एक तरह के सुकून का अहसास होता है.
ये हमें ताजी और साफ हवा देने के साथ कई अन्य फायदे भी पहुंचाते हैं.
कई ऐसे पौधे भी होते हैं, जो जहरीले और जानलेवा होते हैं.
यहां तक कि कुछ पौधों से मौत भी हो सकती है, भूलकर भी इन पौधों को घर पर ना लगाएं.
व्हाइट स्नेकरूट को बेहद जहरीला माना जाता है. इस पौधे में छोटे-छोटे सफेद फूल होते हैं.
ओलिएंडर प्लांट को कनेरा के नाम से जाना जाता है इस पौधे में जानलेवा कार्डियेक ग्लायकोसाइड्स पाया जाता है.
इसके सेवन से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन के साथ कोमा में जाने का खतरा रहता है.
टैक्सस बैक्कटा नाम का यह पेड़ यूरोप, अफ्रीका और एशिया जैसे सभी क्षेत्र में पाया जाता है.
इस पर लाल रंग का बेहद खूबसूरत फल लगता है. यह पौधा देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक है. इसके सेवन से मौत तक हो सकती है.
डेडली नाइटशेड बेहद खतरनाक होता है. इसके डंठल, पत्तियों, बेरीज और जड़ों जैसी सभी जगह पर ट्रोपाइन और स्कोपोलमाइन मौजूद होता है.
इसके सेवन से लोगों को लकवा मार जाता है.