22 Nov 2024
अभी तक हमने ओलंपिक और दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में ही डोप टेस्ट के बारे में सुना है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब गाय-भैंस का भी डोप टेस्ट करवाया जाएगा.
Image: Pinterest
दरअसल, एथलीट का डोप टेस्ट इसलिए किया जाता है कि कहीं उन्होंने कोई शक्तिवर्धक दवाई तो नहीं ली. लेकिन गाय-भैंस का डोप टेस्ट ये जानने के लिए किया जाएगा कि कहीं उनके दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए उन्हें कोई दवाई तो नहीं दी गई है.
Image: Pinterest
प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर एसोसिएशन (PDFA) ने गाय-भैंस का डोप टेस्ट कराने की शुरुआत की है, क्योंकि ऐसा आरोप है कि कुछ पशुपालक गाय-भैंस से ज्यादा दूध लेने के लिए कुछ ऐसी दवाई देते हैं, जो देश में बैन हैं और पशुओं के लिए नुकसानदायक भी है.
Image: Pinterest
गाय-भैंस का डोप टेस्ट गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना में हो रहा है. एथलीट की तरह से यहां भी पशु का ब्लड सैम्पल लिया जाता है.
Image: Pinterest
पीडीएफए की ओर से हर साल लुधियाना-फिरोजपुर हाइवे पर जगरांव में पशु मेला आयोजित किया जाता है और यहां गाय-भैंस मिल्किंलग कम्पटीशन में हिस्सा लेने आती हैं.
Image: Pinterest
गडवासु के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कुछ पशुपालक प्रतियोगिताओं के दौरान या उससे पहले गाय-भैंस को सिंथेटिक ग्रोथ हॉर्मोन का टीका लगवाते हैं. टीका लगवाने के बाद होता ये है कि जो गाय-भैंस 20 लीटर दूध दे रही है वो टीके के बाद 30 से 35 लीटर तक दूध देने लगती है.
Image: Pinterest
इसी की जांच करने के लिए ये डोप टेस्ट शुरू किया गया है. टेस्टिंग के लिए पशु का ब्लड और दूध का सैम्पल लिया जाता है. गडवासु के बॉयो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने इसकी जांच का तरीका खोजा है. 2023 में पीडीएफए के प्रेसिडेंट की डिमांड पर पहली बार ये टेस्ट किया गया था.
Image: Pinterest
डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ब्राजील और पाकिस्तान में ज्यादा दूध लेने के लिए धड़ल्ले से पशुओं को ये टीका दिया जा रहा है. लेकिन हमारे देश में इसकी मंजूरी नहीं है. भारत में भी साल 2010 से 2013 के बीच इसका टेस्ट किया गया था.
Image: Pinterest
वहीं, डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने खुद कुछ भैंसों पर इसका ट्रॉयल किया था, लेकिन भारत सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी. तब से कुछ लोग चोरी-छिपे इसे देश में लाते हैं और पशु पालकों को बेचते हैं.
Image: Pinterest