ईंट जैसे पैर, गठीली बॉडी, लाख रुपये से ज्यादा है इस मुर्गे की कीमत

30 August 2023

By: aajtak.in

वियतनाम की राजधानी हनोई में मुर्गे की एक दुर्लभ प्रजाति पाई जाती है.

बाजार में इस मुर्गे की कीमत लाख से डेढ़  लाख रुपये तक है.

इसके शरीर और पैरों के आकार को देखते हुए इसे ड्रैगन चिकन(डोंग ताओ) नाम दिया गया है. 

 'ड्रैगन चिकन' नामक इस खास चिकन ब्रीड की टांगें ईंट जैसी मोटी होती हैं. 

डोंग ताओ चिकन का सबसे अच्छा हिस्सा उनके पैरों की त्वचा है. 

इनके पैर जितने बड़े होते हैं, खाने में उतने ही स्वादिष्ट लगते हैं. 

 इन ब्रीड के मुर्गों को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी भेजा जाता है. 

 इनकी खुराक में मकई और चावल प्रमुखता से शामिल होता है.