गर्भवती गाय-भैंस के लिए खतरनाक डिस्टोकिया, इन बातों का रखें ध्यान

15 August 2023

By: aajtak,in

गाय-भैंस जैसे पशुओं में बच्चे देने में आने वाली इस समस्या को डिस्टोकिया कहा जाता है.

इसमें गर्भवती गाय-भैंस गर्भावस्था का कार्यकाल पूरा कर लिया हो. लेकिन वे बिना सहायता के बछड़े को जन्म देने में सक्षम नहीं हो पाती हैं.

असामान्य या कठिन प्रसव यानी डिस्टोकिया के कई कारण हो सकते हैं.

गर्भाशय ग्रीवा का शिथिल होकर चौड़ा होना गर्भाशय का संकुचित होना डिस्टोकिया होने के प्रमुख कारण हो सकते हैं.

अगर ऐसे में गाय-भैंस के साथ जरा भी लापरवाही बरती जाए या उन्हें सावधानी से हैंडल नहीं किया जाता है. गाय-भैंस और उनके नवजात दोनों की मौत हो सकती है.

इसके साथ ही गाय-भैंस के प्रजनन अंगों को चोट लग सकती है और वह कमजोर हो जाती है.

गाय-भैंसों में आनुवांशिक, पोषण व रखरखाव, संक्रमण और या फिर चोट लगने से भी डिस्टोकिया होने का खतरा बढ़ जाता है.

पशुपालक कुछ सावधानियां बरत कर अपनी गाय-भैंस को इस समस्या से बचा सकते हैं.

गर्भवती गाय-भैंस को खनिज मिश्रण दिया जाना चाहिए. गर्भावस्था के 7 से 8 महीनों में उनका दूध निकालना बंद कर देना चाहिए.

 गाय को कम से कम 2 महीने की सूखी अवधि देनी चाहिए. प्रसव से पहले 10 दिनों के दौरान गाय को अलग से बांध दिया जाना चाहिए और जगह को साफ रखा जाना चाहिए.

 गर्भवती जानवरों को संघर्ष, गिरने और कूदने और खुद को चोट लगाने से बचाएं.