पत्तों की फोटो स्कैन करते ही 1 मिनट में पता लगेगी फसल की बीमारी, ये है प्रोसेस

25 Sep 2024

Credit: Pinterest

इंसानों के साथ-साथ अब फसलों में भी कई तरह के रोग हो रहे हैं.

Credit: Pinterest

कई बार फसल में रोग का पता नहीं लग पाता और पूरी फसल खराब हो जाती है. 

Credit: Pinterest

किसानों के समाधान के लिए 'E-Nirog App लॉन्च किया गया है.

Credit: Pinterest

इस ऐप के जरिए बस आप एक पौधे के  पत्ते को स्कैन कर फसल की बीमारी का पता लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

E-Nirog एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐप है. इसकी मदद से आप सही समय पर फसलों में लगने वाले रोगों और कीटों का पता लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

यह ऐप फसल और पेड़-पौधे में लगे रोग और कीटों का पता लगाकर तुरंत समाधान भी बता देगा. तो चलिए जानते हैं कैसे ले सकते हैं फायदा...

Credit: Pinterest

सबसे पहले अपने फोन में e-Nirog ऐप डाउनलोड करें.

Credit: Pinterest

इसके बाद New User?Sign up here पर क्लिक कर अपनी भाषा चुनें.

Credit: Pinterest

अब फॉर्म भरकर साइन अप कर लें. इसके बाद गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर अपलोड करें.

Credit: Pinterest

फोटो अपलोड करने के बाद रिजल्ट पर क्लिक करें. अगर आप फसल बदलना चाहते हैं तो बैक बटन पर क्लिक कर लें.

Credit: Pinterest

रिजल्ट में आपको अपनी फसल के रोग और उसके समाधान के बारे में बता दिया जाएगा.

Credit: Pinterest

किसी भी मदद के लिए आप किसान हेल्पलाइन 1800 3456 455 (टोल फ्री नंबर) पर क्लिक करें. इसके अलावा आप 7004528893 नंबर पर एग्रो डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

Credit: Pinterest