घर के गमले में ऐसे उगाएं बैंगन, महीनों तक मिलेगी टोकरी भर सब्जी...

06 Feb 2025

Credit: Pinterest

हमारे देश में अब काफी लोग घर में ही साग-सब्जी उगाने लगे हैं. इससे ताजी, बिना रासायनिक खाद वाली शुद्ध सब्जी मिल जाती है.

Credit: PPinterest

अगर आप घर के गमले में बैंगन उगाना चाहते हैं तो इसके बीजों को एक कप में 24 घंटे के लिए भिगो दें. इससे बीजों में अंकुरण की प्रक्रिया जल्दी होती है.

Credit: PPinterest

अब एक गमले या कंटेनर में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और खाद को मिलाकर रखें. इसमें थोड़ा पानी डालें ताकि मिट्टी नम रहे.

Credit: PPinterest

अब भिगोए हुए बीजों को मिट्टी में लगभग 1 इंच की गहराई तक बोएं. बीजों के बीच थोड़ी दूरी रखें.

Credit: PPinterest

पौधें में हर 15 दिनों में जैविक खाद डालें. पौधों के बढ़ने पर एक डंडा का सहारा लगा दें, ताकि पौधा झुके ना.

Credit: PPinterest

बैंगन के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए इसमें नीम के तेल का छिड़काव करें और गमले की मिट्टी में नमी बनाए रखें.

Credit: PPinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.