10 दिनों में उगाएं पुदीने का पौधा! बस फॉलो करें ये आसान Tips

08 Jan 2025

Credit: Pinterest

गुणों से भरपूर पुदीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद पौधा है, जिसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है. तो आइए जानते है जरूरी टिप्स.

Credit: Pinterest

पौधा लगाने के लिए ताजे और हरे पुदीने की 7-8 इंच लंबी टहनी लें, इसके निचले हिस्से के पत्ते हटा दें. ताकि जड़ें आसानी से निकल आए.

Credit: Pinterest

एक कांच के ग्लास में आधा से ज्यादा पानी लें और टहनी को उसमें डाले दें. ग्लास को हल्की धूप वाली जगह में रखें. 

Credit: Pinterest

ग्लास का पानी हर दिन बदलें ताकि इसमें बैक्टीरिया न पनपे.

Credit: Pinterest

4- 5 दिनों में टहनी के निचले हिस्से से सफेद जड़ें निकलने लगेंगी. जब जड़ें 3 इंच लंबी हो जाएं, तो इसे मिट्टी में या किसी गमले में लगा लें. 

Credit: Pinterest

गमले को ऐसी जगह रखें, जहां पौधे को हल्की धूप और छाया दोनों मिले. रोजाना थोड़ा पानी डालें, लेकिन मिट्टी ज्यादा गीला न हो.

Credit: Pinterest

नियमित रूप से पत्तियों की कटाई करें ताकि पौधा घना हो. 10 दिनों में पुदीने के पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी.

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है.