19 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आप एक महीने से भी कम समय में सुगंधित धनिया का पौधा उगा सकते हैं. वो भी बिना मिट्टी के.
Credit: Pinterest
एक बहुत ही सरल हाइड्रोपोनिक विधि से घर पर ही धनिया उगाया जा सकता है.
Credit: Pinterest
धनिया के बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
Credit: Pinterest
मिट्टी की जगह कपास, नारियल की जटा या हाइड्रोपोनिक स्पंज का इस्तेमाल करें. ये सही नमी बनाए रखते हैं.
Credit: Pinterest
इसके बाद एक कंटेनर या ट्रे लें. अब इसमें कपास, नारियल की जटा या हाइड्रोपोनिक स्पंज को उसके अंदर रखें और थोड़ा पानी डालें. पानी भरना नहीं है.
Credit: Pinterest
बीज को इस बर्तन में समान रूप से फैला लें. नमी बनाए रखने के लिए उन्हें हल्के से रुई या नीरियल की एक और नम परत से ढक दें.
Credit: Pinterest
बीजों को नमीयुक्त बनाए रखने के लिए उन्हें प्रतिदिन पानी से गीला करें. अच्छी और जल्द ग्रोथ के लिए कंटेनर को दिन में कम से कम 4-6 घंटे इनडायरेक्ट धूप में रखें.
Credit: Pinterest
लगभग 5-7 दिनों में छोटे अंकुर दिखाई देंगे. 4 सप्ताह के भीतर धनिया कटाई के लिए तैयार हो जाएगा.
Credit: Pinterest
जब पौधे लगभग 4-5 इंच लंबे हो जाएं तो आवश्यकतानुसार पत्तियों को काट लें.
Credit: Pinterest