दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब पेड़ देखने को मिलते हैं.
ऐसा ही एक पेड़ रेनबो ट्री, जो 7 रंगों से सजा हुआ है.
एक बार देखकर आपको लगेगा कि इसे पेंट किया गया है, लेकिन इस पेड़ को प्रकृति ने ही रंगीन बनाया है.
रेनबो यूकेलिप्टस नाम के इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम यूकेलिप्टस डेगलुप्टा है. इसे रेनबो गम के नाम से भी जाना जाता है.
यह खास तरह के रंगों वाला पेड़ फिलीपींस, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाए जाता है.
जैसे-जैसे इस पेड़ की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे इसके रंगों में बदलाव होता है.
ये पेड़ बहुत तेजी से बड़े होते हैं. एक साल में इनकी लंबाई दोगुनी हो सकती है. ये 200 फ़ीट तक लंबे हो सकते हैं और इन पेड़ों के तने का डायमीटर 6 फीट तक होता है.
रेनबो यूकेलिप्टस पल्पवुड का अच्छा साधन है, ये कागज बनाने के लिए एक अच्छा सोर्स है.