ये हैं दुनिया के महंगे मुर्गे, जिनकी हर देश में बंपर डिमांड

03 Sept 2023

By: aajtak.in

पोल्ट्री फार्मिंग दुनिया के सबसे सफल व्यवसायों में से एक माना जाता है.

इस व्यवसाय से बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए किसानों को अच्छी प्रजाति के मुर्गे के पालन करने की सलाह दी जाती है.

हम आपको मुर्गों के कुछ ऐसी नस्लों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी दुनिया में काफी डिमांड है.

इनमें कुछ मुर्गों की कीमत 7 हजार रुपये से भी अधिक है.

ओलनडस्क ड्वार्फ मुर्गा मूल रूप से स्वीडन का माना जाता है हैं. ये मुर्गा अन्य जानवरों के बीच आसानी से घूल-मिल जाते हैं.

बाजार में इसकी कीमत 8 हजार रुपये तक हैं. 

लीज फाइटर मुर्गा काफी ज्यादा आक्रमक प्रजाति का माना जाता है. 

ताकतवर होने के चलते इसका उपयोग सबसे ज्यादा कॉक फाइटिंग में किया जाता है. बाजार में यह 8 से 11 हजार रुपये तक बिकता है.

स्वीडिश ब्लैक चिकन ठंड जलवायु में खूब को जिंदा रहने में सक्षम रहता है. मार्केट में इसकी कीमत तकरीबन 8 हजार रुपये है.

ब्रीस चिकन के मीट का सेवन सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

मार्केट में इस मुर्गे की कीमत 3 हजार रुपये तक है.