इन कीड़े-मकोड़ों का पालन कर किसान कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा, जानें कैसे

07 August 2023

By: aajtak.in

गाय-भैंस, बकरी, मुर्गी के अलावा कई किसान कुछ  कीड़ों के पालन से भी बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

सरकार का मानना है कि रेशम कीट पालन करके किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.

 मात्र 1.5 एकड़ खेत में शहतूत के पेड़ लगाकर रेशम कीट पालन से लाखों की आय ले सकते हैं.

इस कीट के माध्यम से रेशम का धागा तैयार होता है. ये धागे मार्केट में ऊंची कीमतों पर बिकते हैं.

दुनियाभर में बढ़ती शहद की मांग के बीच मधुमक्खी पालन एक बेहद एक्टिव रूरल बिजनेस बनकर उभर रहा है. 

ये मधुमक्खियां परागण से फसल की क्वालिटी को बेहतर बनाती हैं और बदले में पोषण से भरपूर शहद का उत्पादन भी देती हैं.

फसल उत्पादन बढ़ाने वाली सबसे अच्छी खाद केंचुए ही तैयार करते हैं, जिसे हम वर्मी कंपोस्ट कहते हैं. 

वर्मी कंपोस्ट मार्केट में अच्छे रेट पर बिक रहा है. कई किसान इससे बंपर मुनाफा कमाते नजर आ रहे हैं.