खेत में खड़ी गोभी पर चलवाया ट्रैक्टर, फसल न बिकने से किसान बेहाल, Video

17 Feb 2025

यूपी की मंडियों में फूलगोभी के दाम नहीं मिल रहे हैं. कड़ी मेहनत से उगाए गए गोभी के फूल किसान खुद खत्म कर रहे हैं.

हालात ये हैं कि किसानों के पास फसल बेचकर मंडी तक पहुंचने का किराया तक नहीं मिल पा रहा है.

परेशान होकर अमरोहा के कई किसानों ने सैकड़ों बीघा गोभी की फसल को जोत दिया है.

फसल को रौंदने के दौरान किसानों के आंखों में आंसू तक आ गए.

गोभी की फसल को कोई लेने तक को तैयार नहीं है. ऐसे में दर्जनों किसानों ने गोभी की सैकड़ों बीघा फसल को जोत दिया है.