By: अपूर्वा
मॉनसून सीजन में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कुरनूल की सूखी भूमि में कई लोग खजाने की तलाश में आते हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि मॉनसूनी सीजन में यहां की धरती कीमती पत्थर उगलती है.
इस बार भी कुरनूल जिले के मद्दीकेरा मंडल के बेसिनपल्ली में एक किसान को खेत में एक बड़ा हीरा मिला.
बताया जा रहा है कि किसान ने इसे एक व्यापारी को 2 करोड़ रुपये में बेच दिया.
बता दें कि जब बारिश शुरू होती है तो कई लोग यहां हीरों की तलाश में खेतों में इधर-उधर भटकते हैं और कुछ लोगों को ये कीमती पत्थर मिल भी जाते हैं.
बता दें कि जब बारिश शुरू होती है तो कई लोग यहां हीरों की तलाश में खेतों में इधर-उधर भटकते हैं और कुछ लोगों को ये कीमती पत्थर मिल भी जाते हैं.
यहां आंध्र प्रदेश ही नहीं बल्कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां आते हैं.