मॉनसून में हीरे उगलती है यहां की धरती! किसान की चमक गई किस्मत

By: अपूर्वा

08 June 2023

मॉनसून सीजन में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कुरनूल की सूखी भूमि में कई लोग खजाने की तलाश में आते हैं.

Precious Stone

ऐसा इसलिए क्योंकि मॉनसूनी सीजन में यहां की धरती कीमती पत्थर उगलती है.

Big Diamond

इस बार भी कुरनूल जिले के मद्दीकेरा मंडल के बेसिनपल्ली में एक किसान को खेत में एक बड़ा हीरा मिला.

बताया जा रहा है कि किसान ने इसे एक व्यापारी को 2 करोड़ रुपये में बेच दिया. 

बता दें कि जब बारिश शुरू होती है तो कई लोग यहां हीरों की तलाश में खेतों में इधर-उधर भटकते हैं और कुछ लोगों को ये कीमती पत्थर मिल भी जाते हैं.

बता दें कि जब बारिश शुरू होती है तो कई लोग यहां हीरों की तलाश में खेतों में इधर-उधर भटकते हैं और कुछ लोगों को ये कीमती पत्थर मिल भी जाते हैं.

यहां आंध्र प्रदेश ही नहीं बल्कि तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां आते हैं.