खेती-किसानी के दौरान किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मौसम की मार के अलावा किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से जुझना पड़ता है.
आवारा पशुओं के आतंक के चलते फसलें खराब होने से किसानों को आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान होता है.
ऐसे में किसान कुछ देसी और सस्ते तरीके अपना कर अपनी फसल को सुरक्षित कर सकते हैं
किसान खेतों के मेड़ों पर तारबंदी कराकर आवारा पशुओं को खेतों में एंट्री करने से रोक सकते हैं.
राज्य सरकारें इस काम के लिए किसानों को सब्सिडी भी देती हैं.
अक्सर आपने देखा होगा कि किसान फसलों के बीच में पुतले को लगाते हैं.
इन पुतले को देखकर जानवरों को लगता है कि खेत में कोई है. ऐसे में वह खेत में एंट्री करने से बचते हैं.
खेतों के मेड़ों के आसपास किसान औषधीय फसलों को लगा सकते हैं. औषधीय फसलों को जानवर खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में जानवर आपके खेत से दूर ही रहेंगे.
हाल ही में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए कर्नाटक के एक किसान ने कमाल का जुगाड़ ढूंढा है.
नेल्सन डिसूजा आधा इंच मुड़े हुए लोहे के पाइप के एक तरफ एक अतिरिक्त पटाखा रखते हैं.
जैसे ही कोई पशु खेतों में घूमता है और घुसपैठ का कोई संकेत दिखता है, तो वह पटाखा फोड़ देते हैं.
इससे पशु डर कर खेतों से दूर भाग जाते हैं. ऐसा करने में उन्हें सिर्फ 50 रुपये का खर्च आता है