100 किलो की भेड़, मृत्यु दर भी कम, व्यवसाय में बंपर मुनाफा देगी ये नस्ल

23 October, 2023

आमतौर पर भेड़ की पहचान ऊन से की जाती है. माना भी यही जाता है कि भेड़ पालन ऊन के लिए होता है. 

हालांकि, इसके मीट को भी देशभर में खूब पसंद किया जाता है.

हम आपको भेड़ की ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे हैं जिसका वजन दूसरी नस्लों के मुकाबले ज्यादा होता है.

.इस भेड़ का वजन 100 किलो के वजन तक पहुंच जाता है.

इसे मुजफ्फरनगरी भेड़ के नाम से जाना जाता है. 

देश के ठंडे इलाके हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में मुजफ्फरनगरी भेड़ के मीट को बहुत पसंद किया जाता है. 

मुजफ्फरनगरी भेड़ हार्ड नस्ल की मानी जाती है. इसीलिए इस नस्ल में मृत्यु दर सिर्फ दो फीसद ही है.

दूसरी नस्लों की तुलना में मुजफ्फरनगरी भेड़ भी बकरियों के साथ पाली जा सकती है.