एक ही खेत में उगाएं 4 से 5 तरह की फसल, किसानों की आय में कई गुना होगा इजाफा

04 Sept 2023

By: aajtak.in

दुनिया में जैसे-जैसे नई तकनीकें विकसित हुई वैसे-वैसे खेती में भी नए-नए उपकरण और तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ा है. 

यदि आप भी खेती करते हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है. 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है. इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है.

 वक्त के साथ हुए बदलावों ने खेती को भी एडवांस बना दिया है. 

अगर किसान चाहें तो वह एक ही फसल में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. 

बहुत सारी ऐसी सब्जियां हैं जो कम समय में शानदार मुनाफा देकर जाती हैं. जिनमें मुख्य रूप से धनिया, टमाटर, पालक आदि शामिल हैं.

 इन सब्जियों से अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई खेत की मेड़ों पर धनिया, पालक लगा सकते हैं. 

जबकि मेड़ की दूसरी ओर किसान टमाटर व मिर्च की खेती भी कर सकते हैं.

अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई मेड़ों के अलावा भी खेतों के बीच में भी कई फसल लगा सकते हैं. 

किसान यहां करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी उगा सकते हैं. 

ये सभी सब्जियां मार्केट में अच्छी कीमतों पर बिक रही हैं.

इसमें से टमाटर, धनिया और मिर्च के रेट तो 200 रुपये किलो के भी पार चले गए हैं.