इन सब्जियों की खेती करते ही किसान हो जाएंगे मालामाल! 

10 June 2023

By: Aajtak.in

भारत में किसान रबी और खरीफ के साथ- साथ सब्जियों की भी खेती बड़े स्तर पर करते हैं. 

कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जो मार्केट में ऊंची कीमतों पर बिकती हैं. इनकी खेती कर किसान बंपर कमाई कर सकते हैं. 

आइए आज जानते हैं, 4 सबसे महंगी सब्जियों के बारे में.

शतावरी भारतीय मार्केट में 1200 से 1500 रुपये किलो बिकती है. किसान इसकी खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं. 

मार्केट में चेरी टमाटर का रेट 250 रुपये से लेकर 300 रुपये किलो होता है. इसकी खेती से आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

पर्सले की सब्जी भी किसानों के लिए मुनाफेदार साबित हो रहा है

जुकीनी कद्दू की जाति की सब्जी है. देखने में यह खीरा की तरह लगती है. मार्केट में यह 200 रुपये किलो बिकती है.