बकरी की ये नस्ल पालकर मालामाल हो जाएंगे किसान, जानें खासियत

18 Sept 2023

By:  aajtak

बकरी पालन शुरू से गांव में लोगों के लिये कमाई का बेहतर ज़रिया रहा है.

इसमें सबसे ज्यादा समस्या बकरी पालन के लिए अच्छी नस्ल का चयन करना है.

बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों के साथ ही बांग्लादेश में ब्लैक बंगाल बकरियों का पालन किया जाता है.

ब्लैक बंगाल बकरियां छोटे कद की होती हैं.

इस नस्ल की प्रजनन क्षमता काफी अच्छी होती है.

इस नस्ल का मांस स्वादिष्ट और खाल भी उत्तम कोटि की होती है.

औसतन यह नस्ल 2 वर्ष में 3 से 4 बार बच्चा देती है.

ब्लैक बंगाल बकरी का दूध टीवी, अस्थमा के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

ब्लैक बंगाल नस्ल के मेमने 8 से 10 माह की उम्र तैयार हो जाते हैं. 

किसानों को ब्लैक बंगाल बकरी के व्यवसाय में कम समय में अधिक मुनाफा होता है.

एक स्वस्थ और 20 किलोग्राम ब्लैक बंगाल बकरे की कीमत 12 से 15 हजार रुपए तक होती है.