भारत में पशुपालन के व्यवसाय में गाय, भैंस, बकरी जैसे जानवरों को ज्यादा तरजीह दी जाती है
हालांकि, किसानों के लिए ऊंट पालन भी बेहद फायदेमंद सौदा हो सकता है.
कई राज्यों में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ऊंट पालन करने पर आर्थिक तौर पर मदद भी दी जाती है.
ऊंट पालन करने वाले किसान पहले दुविधा में रहते थे. ऊंटनी का दूध बेचने के लिए उनके पास कोई प्लेटफॉर्म नहीं था.
इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकारी डेयरी आरसीडीऍफ (RCDF) का निर्माण भी किया.
सरकारी डेयरी आरसीडीऍफ की मदद से ऊंटनी के दूध की बिक्री होती है.
इससे किसानों को ऊंटनी का दूध बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता है और उन्हें कम लागत में दोगुना मुनाफा भी हो जाता है.
बता दें कि कई सारी बीमारियों में डॉक्टर्स ऊंटनी के दूध का सेवन करने की सलाह देते हैं.
बाजार में ऊंटनी की मांग अच्छी खासी बनी रहती है.प्रति लीटर इसकी कीमत 300 रुपये तक है.