रेड डायमंड अमरूद की खेती में बढ़िया मुनाफा, मार्केट में भी खूब डिमांड

02 October, 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अमरूद खाना हर किसी को पसंद है. इसकी खेती लगभग पूरे भारत में की जाती है. 

अमरूद में कई सारे विटामिन्स पाए जाते हैं. लेकिन इसमें सबसे अधिक विटामिन सी मात्रा होती है. 

भारत में अमरूद की कई किस्मों की खेती की जाती है. 

आज हम एक ऐसे किस्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी खेती से किसान मालामाल हो जाएंगे.

भारत में अमूमन अमरूद 40 से 60 रुपये किलो बिकता है. लेकिन जापानी रेड डायमंड अमरूद की एक ऐसी किस्म है, जिसका रेट बहुत ज्यादा होता है.

यह अपनी स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. मार्केट में यह 100 से 150 रुपये किलो बिकता है. 

इसकी खेती के लिए 10 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान बेहतर माना गया है. 

अगर आप देशी अमरूद की खेती से साल में एक लाख रुपये कमा रहे हैं, तो जापानी रेड डायमंड अमरूद की खेती से आपकी कमाई तीन गुना बढ़ जाएगी. 

Credit: Credit name

आप जापानी रेड डायमंड अमरूद  साल में 3 लाख रुपये की कमाई करेंगे.