भैंस की ये नस्ल है डेयरी मालिकों की पहली पसंद, बाल्टी भरकर देती है दूध

16 Dec, 2023

भारत में  पशुपालन की परंपरा बहुत पुरानी है.

इसी कारण यहां नई नस्लों की गायों और भैंसों देश भर में खूब पाला जाता है, ताकि उनके दूध से अच्छा मुनाफा कमाया जा सके.

भैंस का दूध गाय के दूध की तुलना में अधिक पसंद किया जाता है.

अगर आप भी भैंस पालन के जरिए अपना डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताएंगे जो आपको मोटा मुनाफा देगी. 

हम बात कर रहे हैं  भैंस की मेहसाणा नस्ल की.

गुजरात के मेहसाणा जिले में  इस नस्ल की बुहतायता है, इसलिए मेहसाणा जिले  के नाम पर ही भैंस का नाम पड़ा है.

मेहसाणा भैंस रोजाना 5 से 8 लीटर तक दूध देती है. उच्च प्रबंधन और पोषण के साथ, ये भैंस रोजाना 10 लीटर तक दूध भी दे सकती है.

अपने एक सीजन में ये भैंस औसतन 1800 से 2000 लीटर तक दूध देती है

भैंस की इस नस्ल की कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है