जानिए क्या है रामफल, जिसकी खेती से किसान कमा रहे बढ़िया मुनाफा

25 Sept 2023

By:  आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारत में कुछ किसान पारंपरिक खेती से हटकर राम फल की खेती कर रहे हैं और उससे हर साल मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. चलिए जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं इसकी खेती.

भारत में इस फल के कई नाम हैं. कोई इसे राम फल कहता है तो कोई इसे सीता फल कहता है. हालांकि, ज्यादातर लोग इसे शरीफा के नाम से जानते हैं

रामफल के पौधे ऐसे तो सभी प्रकार के भूमि में पनप जाते हैं, लेकिन अच्छी जल निकास वाली दोमट मिट्टी इसकी पैदावार के लिये उपयुक्त होती है.

रामफल के पौधे खेत में लगाने के दो से तीन साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं

फलों की तुड़ाई  पूर्ण रूप से पके होने और कठोर अवस्था में ही करें. 

इसके एक विकसित पौधे से 100 से ज्यादा फल प्राप्त होने लगते हैं.

बाजार में ये फल 40 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच बिकते हैं.

अगर आप एक एकड़ में इसके 500 के आसपास पौधे  रहे हैं तो आप आराम से तीन से चार लाख तक की कमाई कर सकते हैं.