एक बार रोपाई, 10 साल तक लगातार कमाई, तुरंत शुरू करें इस फल की खेती

06 August 2023

By: aajtak.in

भारत में अब किसान पारंपरिक फसलों से हट कर अलग तरह की फसलों की ओर रुख कर रहे हैं.

इसी कड़ी में किसान ब्लू बेरी की खेती से तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं.

ये फसल बाजार में लगभग एक हजार रुपये किलो बिकती है. 

भारत में अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए मई से जुलाई और अगस्त शुरुआत का महीना सबसे बेस्ट है. 

एक बार अगर आपने इसकी खेती कर ली तो दस साल तक आप इससे उत्पादन कर सकते हैं.

इसकी खेती के लिए सबसे पहले फसल की रोपाई की जाती है. इसके कुछ महीनों बाद इसमें फल लगने शुरू हो जाते हैं. 

ऐसा कर के आप एक पौधे से दस साल तक लगातार लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.