गोबर से पेपर बनाकर कमाएं लाखों रुपये, सरकार भी देती है मदद

11 October 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्कe

गाय के गोबर से हैंडमेड पेपर तैयार कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं

दरअसल, नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट में गाय के गोबर से पेपर बनाने की विधि इजाद की गई थी.

पेपर के साथ-साथ गोबर से कैरी बैग भी तैयार किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)के तहत इस काम को स्किल के तौर पर रजिस्टर किया गया है.

इस योजना के तहत किसान गोबर से पेपर बनाने के प्‍लांट के लिए लोन और सब्सिडी पा सकेंगे.

किसान ये प्लांट 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक में लगा सकते हैं.

साथ ही इससे वह 10 से 12 लोगों को रोजगार दे सकते हैं.

एक प्लांट से एक माह में 1 लाख कागज के बैग बनाए जा सकते हैं.

इस हिसाब से किसान एक महीने में कई लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकता है.