इन पत्तों के कारोबार से किसान चमका सकते हैं अपनी किस्मत! आप भी जानें

10 June 2023

By: Aajtak.in

पत्तों की खेती कर किसान अपनी किस्मत चमका सकते हैं.

 पूरे साल इनकी इनकी डिमांड बनी रहती है.

भारत में पान का उपयोग खाने से लेकर धार्मिक आयोजनों में भी किया जाता है.

भारत सरकार पान की खेती पर सब्सिडी भी देती है. ऐसे में इसकी फसल लगाकर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

साखू के पत्तों की डिमांड पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है. 

साखू के पत्तों से मुनाफा कमाएंगे, वहीं दूसरी ओर आप इसकी लकड़ी बेच कर भी लाखों रुपये कमा सकते हैं. 

केले के पत्तों का इस्तेमाल खाना खाने के लिए होता है. 

दक्षिण भारत में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. लेकिन अब देश के अन्य हिस्सों में भी केले के पत्तों की डिमांड बढ़ी है.