खेती-किसानी में किसानों के सामने बीजों की क्वालिटी एक बड़ी समस्या उभर कर आई है.
मार्केट में नकली बीज के माध्यम से किसानों को ठगा जा रहा है.
साथ बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को लो क्वालिटी के बीज मुहैया कराने के मामले सामने आते रहे हैं.
इससे उनके उत्पादन में भारी गिरावट आ रही है. इसका असर देश के कृषि अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.
बीज असली है या नकली, इसके बारे में पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया था.
इस ऐप का नाम साथी (SATHI- सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) है.
इस सिस्टम के अंतर्गत क्यूआर कोड होगा, जिससे बीज को ट्रेस किया जा सकेगा.
साथी पोर्टल गुणवत्ता आश्वासन प्रणाली सुनिश्चित करेगा, बीज उत्पादन श्रृंखला में बीज के स्रोत की पहचान करेगा.
इससे बीज के असली और नकली होने की पहचान आसानी से की जा सकेगी.