आमतौर पर जानकारी न होने की वजह से मुर्गी पालने वाले किसान मुर्गियों की बीट को ऐसे ही फेंक देते हैं.
विशेषज्ञ मुर्गी पालकों को ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.
Credit: Credit name
मुर्गी पालन कर आप चिकन और अंडे से अच्छी कमाई तो कर ही सकते हैं, साथ ही उसकी बीट (मल) से भी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि मुर्गी का बीट फसलों के लिए सबसे शानदार खाद के तौर पर काम करता है.
खेतों में मुर्गी के बीट को बतौर खाद उपयोग करने से फसल की उपज कई गुना बढ़ सकती है.
खेती में इस खाद के उपयोग के बाद किसी अन्य खाद या उर्वरक की जरूरत नहीं पड़ती है.
बता दें कि जैसे-जैसे लोगों में जैविक खेती की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है, मुर्गी की बीट की मांग भी बढ़ती जा रही है.
मुर्गी पालक जैविक खाद की कंपनियों को बीट बेच रहे हैं.
ये कंपनियां किसानों को मुर्गी का बीट 7 से 15 रुपए प्रतिकिलो में बेच रही हैं.