भारत में फूलों की खेती काफी अधिक मात्रा में की जाती है.
हालांकि, जितना फूलों का उपयोग किया जाता है, उतने ही फूल सूख कर खराब हो जाते हैं.
इन सूखे फूलों को आप एकत्रित करके उससे आप खाद, अगरबत्ती, मच्छर भगाने की अगरबत्ती, औषधिय दवा, इत्र, आर्ट एंड क्रॉफ्ट बना सकते हो.
फूलों से बने इन प्रोडक्ट्स को बेच कर आप अच्छा मुनाफा घर बैठे ही कमा सकते हैं.
फूलों से अगरबत्ती भी बनाई जा सकती है. इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है.
आप सूखे और अपशिष्ट फूलों का इत्र बना सकते हैं.
फूलों को आप खाद के रूप में इस्तेमाल में ला सकते हैं. खास बात यह कि ये खाद पूरी तरह से जैविक होगी. ये पौधों के ग्रोथ के फायदेमंद साबित होते हैं.