धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं किसान, ये है प्रोसेस

04 Oct 2024

मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके तहत किसान समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Image: Pinterest

धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 4 अक्टूबर तक चलेगी. किसान 50 रुपये की शुल्क देकर या फिर मुफ्त में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Image: Pinterest

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान के पास भूमि संबंधी कागजात, आधार कार्ड और फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है. इसके अलावा किसान का मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

Image: Pinterest

किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय, सहकारी समितियों और MP किसान ऐप का सहारा ले कर पंजीकरण करा सकते हैं और अगर आप शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो MP ऑनलाइन कियोस्क, सीएससी और साइबर कैफे की मदद ले सकते हैं. 

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. बैंक खाते में पैसा डीबीटी के माध्‍यम से भेजा जाएगा इसलिए बैंक अकाउंट का डीबीटी ऑप्‍शन चालू रखना जरूरी है.

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने 485 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्‍य रखा है. सरकार इस साल सामान्‍य धान पर 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान पर 2320 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दे रही है.